संसद के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन चल रहा है. इस बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह आज संसद में गुस्सा हो गए. दरअसल वह सांसद शशि थरूर के सवाल को जवाब दे रहे थे तभी विपक्ष के एक सांसद ने ऊंची आवाज में उन्हें टोकना शुरू कर दिया. जिसके जवाब में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने गुस्से में कहा कि चिल्लाने से काम नहीं चलेगा. हमें आपसे ज्यादा चिल्लाना आता है. दरअसल आज सदन में कांग्रेस के लोकसभा सांसद शशि थरूर ने मनरेगा से जुड़ी दिक्कतों को लेकर सरकार से सवाल पूछा था. शशि थरूर के मुताबिक नियमानुसार मनरेगा के तहत आवेदन करने वालों को 15 दिन के भीतर नौकरी पर रखने का प्रावधान है लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है. अपने राज्य केरल का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि हमारे पास आवेदक तो ज्यादा हैं लेकिन जगह कम है. मनरेगा के नियमों के अनुसार यदि संबंधित व्यक्ति को मनरेगा के तहत काम नहीं मिलता है तो उसे 100 दिन का रोजगार भत्ता देने का प्रावधान है. ऐसे में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह संसद में क्या जवाब दिया जानने के लिए देखें वीडियो.