JDU विधायक गोपाल मंडल ने एक और सेल्फ गोल करने वाला बयान दे दिया है. उनके इस बयान से एनडीए और खासतौर से भाजपा जरूर परेशान होगी. गोपाल मंडल ने कहा, बिहार में एनडीए 40 में से 30 से 32 सीट ही जीत पाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का प्रभाव घटा है. अगर मोदी जी देश के लिए अच्छा काम किये होंगे तो 40 में 40 सीट वो जीत जाएंगे. भागलपुर लोकसभा क्षेत्र से जेडीयू प्रत्याशी अजय मंडल को लेकर उन्होंने कहा, अजय ने हमको गाड़ी नहीं दिया, हम बैठे हुए थे, न गाड़ी दिया और न तेल दिया. हम कह दिये थे अजित शर्मा के पास पैसा है. आपको भी खर्च करना पड़ेगा. हम भी लेंगे इस बार. पिछली बार नहीं दिया था. मंडल ने यह भी कहा, अजय मंडल गोपालपुर विधानसभा से लीड करेंगे पर कही और से नहीं कर पाएंगे.