बिहार में जहां भगवान राम के जन्मोत्सव रामनवमी को लेकर शहरों में उत्साह देखा जा रहा है. वहीं, नगरों में जगह-जगह महावीरी ध्वज फहराया जा रहा है. वहीं, भोजपुर जिले के कृष्णगढ़ थाने से एक दिल खुस करने वाला मामला सामने आया है. आपको बता दें कि 29 साल बाद हनुमान जी को 'मुक्त' किया गया है. कोर्ट से रिहाई का आदेश जैसे ही आया स्थानीय लोग जश्न में डूब गए. वैसे यह मामला 29 साल पुराना है. यह मामला गुंडी गांव स्थित श्री भगवान रंगनाथ मंदिर का है, जहां से हनुमान जी और बर्बर स्वामी की दो मूर्तियां चोरी हो गईं. इसके बाद पुलिस इन मूर्तियों की तलाश में कई जगहों पर दबिश देती रही. लेकिन कुछ दिनों बाद दोनों मूर्तियां पुलिस ने गौसगंज के पास एक कुएं से बरामद कर लीं. जिसके बाद ये मामला कई सालों तक कोर्ट में चला. जिसके बाद प्रतिमाओं को कृष्णगढ़ थाने के मलखाना में रखवा दिया गया. इसी बीच खबर आई है कि मंगलवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने दोनों मूर्तियों को ग्रामीणों को सौंपने का फैसला सुनाया है. कोर्ट का आदेश मिलने के बाद दोनों प्रतिमाओं को बाहर निकाला गया. उनकी साफ-सफाई कर पूजा की गई. कृष्णागढ़ थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार ने बुधवार को बताया कि अदालत के आदेश के बाद दोनों मूर्तियां मंदिर के पुजारी नंदजी पांडे और अन्य ग्रामीणों को सौंप दी गईं.