बिहार के रामनगर के खटौरी गांव से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां सीतामढ़ी का रहने वाला एक युवक बिजली की पोल पर चढ़ गया. पोल पर चढ़ने के पीछे युवक की एक मांग थी. खबर के मुताबिक युवक की पत्नी को किसी ने पीटा. पिटाई से नाराज युवक न्याय की मांग करता हुआ पोल पर चढ़ गया. युवक 1 लाख 33 हजार तार वाले बिजली की पोल पर चढ़ गया. जिसके बाद युवक को नीचे उतारने पुलिस की टीम पहुंची. घंटों मस्कत के बाद पुलिस ने युवक का रेस्क्यू किया.