नए साल की शुरुआत के साथ ही पटना के महावीर मंदिर में भक्तों का तांता लग गया है. सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है, जहां लोग भगवान से आशीर्वाद लेकर साल 2025 को सुखमय बनाने की कामना कर रहे हैं. मंदिर में लंबी लाइनें लगी हुई हैं, और हर कोई अपने परिवार और प्रियजनों के लिए समृद्धि की दुआ मांग रहा है. लोग उम्मीद कर रहे हैं कि नए साल में सभी की इच्छाएं पूरी हों. महावीर मंदिर के दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं का उत्साह साफ देखा जा सकता है. यहां आने वाले भक्तों का कहना है कि यह शुभ शुरुआत उनके लिए नए वर्ष में सकारात्मक बदलाव लाएगी. इस मौके पर जी मीडिया संवाददाता शिवम ने महावीर मंदिर का जायजा लिया.