गौर पूर्णिमा के अवसर पर हजारीबाग इस्कॉन सेंटर में पुष्प होली का आयोजन किया गया. हरे रामा हरे कृष्णा की धुन पर भक्तों ने फूलों से होली खेली. यह पर्व श्री चैतन्य महाप्रभु के प्राकट्य दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. इस दिन भगवान चैतन्य महाप्रभु नवद्वीप मायापुर धाम में प्रकट हुए थे. इस मौके पर इस्कॉन में कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. वहीं फूलों की होली का भी आयोजन किया गया. सभी भक्तों ने भगवान का पुष्पाभिषेक किया. इसके बाद पुष्प होली का आयोजन किया गया. देखें वीडियो