झारखंड की राजधानी रांची के बेड़ो चनकोपी से पांच दोस्तों की एक टीम पैदल ही अयोध्या धाम की ओर निकल पड़ी है. करण सहदेव राजपूत, संजीत ओरांव, आकाश सहदेव, बीरेंद्र यादव और पंकज कुमार महतो सभी बचपन के दोस्त हैं. जब से अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा की घोषणा हुई, ये सभी दोस्त भगवान राम के प्रति आस्था दिखाते हुए अयोध्या के लिए निकल गए. रांची से चार दिनों की यात्रा के बाद वे गढ़वा पहुंचे. गढ़वा पहुंचते ही हूर मोड़ के पास स्थानीय मुखिया बसंत चौबे ने उनका स्वागत किया. सभी राम भक्त 552 किलोमीटर की दूरी तय कर अयोध्या पहुंचेंगे. इस मौके पर राम भक्तों ने कहा कि हम दोस्तों ने तय किया कि हमें अयोध्या जाना चाहिए और हम भगवान राम के दर्शन के लिए निकल पड़े. वहीं स्थानीय ने सभी लोगों को नाश्ता कराकर विदा किया और कहा कि वह सच्चे राम भक्त हैं.