सासाराम के बौलिया में इस वर्ष केदारनाथ के प्रारूप का एक अद्भुत पूजा पंडाल बनाया गया है, जो श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इस पंडाल में भगवान शिव को केदारनाथ के पर्वत पर विराजमान दिखाया गया है, वहीं गुफा में देवी दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई है. सबसे अनोखा दृश्य तब दिखता है जब पहाड़ से झरने का दृश्य उभरता है, जो भक्तों को मंत्रमुग्ध कर रहा है. दूर-दूर से श्रद्धालु इस अद्वितीय पंडाल को देखने आ रहे हैं. देवी के पट खुलने के बाद विशेष पूजा-अर्चना शुरू हो चुकी है. पूजा समिति के सदस्य शत्रुघ्न कुमार ने बताया कि यह पंडाल केदारनाथ का सजीव रूप पेश करता है, और आसपास के गांवों से लोग इसे देखने आ रहे हैं.