Maithili Thakur Chhath Geet: बिहार का महापर्व यानी कि छठ पूजा कुछ ही दिनों में आने वाला है. इस पर्व को संगीत और भी खास बना देता है. ऐसे में लगभग सभी गायक छठ गीत को लेकर अलग तैयारियां करते हैं. इसी बीच लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने एक बार फिर छठ गीत के माध्यम से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया है. मैथिली ठाकुर का यह छठ गीत तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. देखें वीाडियो.