राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल ने जी मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि विभाग में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है. इसके तहत दो दर्जन से अधिक अंचल अधिकारियों को चिन्हित किया गया है, जिन पर जल्द ही विभागीय कार्रवाई शुरू होगी. मंत्री ने यह भी बताया कि कई अधिकारियों की संपत्ति की जांच करवाई जाएगी. भ्रष्टाचार के मामलों पर बात करते हुए, मंत्री ने बताया कि ऑनलाइन पोर्टल पर मिली शिकायत के आधार पर जांच कर एक अंचलाधिकारी को निलंबित करने का आदेश भी जारी किया गया है.