पटना: राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (RLJP) ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की सभी 243 सीटों पर तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति पारस ने कहा कि पार्टी फिलहाल एनडीए के साथ है, लेकिन सम्मानजनक सीट मिलने पर गठबंधन का निर्णय लिया जाएगा. बिहार में चार विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में RLJP तरारी विधानसभा सीट पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. पारस ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से इस सीट की मांग की है. पारस ने दफादार और चौकीदार के मुद्दे पर भी जंग का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि यह पद पासवान जाति के लोगों का मौलिक अधिकार है, जिसे जेनरल बहाली में बदलने का बिहार सरकार का निर्णय पासवान समाज बर्दाश्त नहीं करेगा. उन्होंने पुनर्विचार की मांग की और कहा कि अगर बात नहीं बनी तो आंदोलन किया जाएगा.