पटना (Patna Violence ) जेठूली पार्किंग विवाद (firing for parking in patna) को लेकर दोनों पक्षों के बीच लगातार बढ़ रहा तनाव. आक्रोशित लोगों ने कई गोदाम और गाड़ियों को आग के हवाले किया. इतना ही नहीं लोगों ने दमकल की गाड़ियों को भी आग बुझाने के लिए नहीं आने दिया. हालात इस कदर बिगड़ा हुआ है कि कई गाड़ियां और पूरा गोदाम धू-धू कर जल रहा. .तस्वीरों में आप देख सकते हैं किस तरह लोगों का गुस्सा फूटा है. इससे पूरे इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है. एसपी फतुहा समेत अन्य आलाधिकारी दीदारगंज में कर रहे हैं कैंप...घटना में मारे गए लोगों के परिजनों की माने तो जेठुली में उमेश राय नाम का एक दबंग से पार्किंग से गाड़ी निकालने को लेकर झड़प हो गई थी. मृतक के परिजनों का जहां पार्किंग है. वहीं पर उमेश राय अपने ट्रैक्टर से गिट्टी गिरा रहे थे. .जिसके कारण पार्किंग स्थल का रास्ता ब्लॉक हो गया और गाड़ी निकालने को लेकर विवाद शुरू हो गया...इसके बाद आरोप है कि . दबंग उमेश राय के लोगों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी...उमेश राय का राजनीतिक दलों से भी संबंध बताए जा रहे हैं....