PM Modi Hajipur Rally Speech: बिहार के हाजीपुर में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने मंच से चिराग पासवान की जमकर तारीफ की. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा- 'चिराग जब पहली बार पार्लियामेंट में आए तो मैं तो इतना ही जानता था कि रामविलास जी के बेटे हैं. लेकिन मैं देखता था. उनके व्यवहार में रामविलास जी के बेटे होने के गुरूर का नामोनिशान नहीं था'. देखें वीडियो.