जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने एक बार फिर बिहार में शराबबंदी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में दावा किया कि यदि उनकी सरकार बनी, तो एक घंटे के भीतर बिहार में शराबबंदी खत्म कर दी जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि शराबबंदी का फैसला असफल साबित हुआ है और इससे बिहार को राजस्व का बड़ा नुकसान हो रहा है. किशोर का मानना है कि इस कानून का फायदा अवैध शराब के कारोबार से जुड़े नेता, नौकरशाह और बिचौलिए उठा रहे हैं. उन्होंने नीतीश कुमार की शराबबंदी नीति को "ढकोसला" करार दिया, जिससे बिहार के लोगों को कोई लाभ नहीं मिला.