रविशंकर प्रसाद ने बिहार के लोगों पर दयानिधि मारन की टिप्पणी की आलोचना की. उन्होंने कहा कि ऐसे अहंकार पर क्या कहा जाए. दयानिधि मारन वहां काम करने वाले बिहारी लड़कों का अपमान करना बंद करें. नीतीश कुमार शासन उन्हें नौकरी का अवसर नहीं देता इसलिए वे वहां जाते हैं. इसका मतलब यह नहीं है कि आप उनका अपमान करेंगे. जानिए और क्या कहा रविशंकर प्रसाद ने.