दिल्ली: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या पर भाजपा नेता संजय जायसवाल ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह घटना बेहद दुखद है और इसे गैंगवार का परिणाम बताया. उन्होंने महाराष्ट्र सरकार की त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि आरोपी की जल्द गिरफ्तारी प्रशंसनीय है. जायसवाल ने कहा, "जहां भी एनडीए की सरकार होती है, वहां अपराधियों को सजा सुनिश्चित होती है और इंसाफ जरूर मिलता है."