नालंदा जिले में शांतिपूर्ण मतदान के बाद मतगणना के लिए इंतजाम शुरू हो चुका है. नालंदा जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने आज एक प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि नालंदा जिले में चुनाव की प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई. लोकसभा चुनावों के लिए जिले में 49.78 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. शुभंकर ने बताया कि मतगणना प्रक्रिया 4 जून को सुबह 8 बजे से शुरू होगी. मतगणना के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. गिनती के लिए 14 मतगणना टेबल लगाए गए हैं. ईवीएम की सुरक्षा तीन लेयर में बनाया गया है. मतगणना केंद्र के अंदर और बाहर की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है.