पटना में बीपीएससी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बीपीएससी के चेयरमैन अतुल प्रसाद ने कहा कल जो हम लोगों की बैठक हुई वो सार्थक हुई सभी बिदुओ पर चर्चा हुई. आयोग और विभाग का कार्य क्षेत्र अलग-अलग है और हम लोग अपने कर्म क्षेत्र के अनुरूप काम करते हैं ,कोई मतांतर नही है. अतुल प्रसाद ने कहा सभी मुद्दों पर चर्चा हो गई है कुछ मुद्दे जो थे उनको निर्णय विभाग को ही करना था. आयोग ने अपने विज्ञापन का प्रारूप तैयार कर लिया है आज से कल तक में प्रेस नोट भेज दिया जाएगा, वही जानकारी देते हुए कहा सिलेबस का विस्तार नहीं हुआ है, प्राइमरी टीचर के सिलेबस वही है, जो वो पढ़ाते हैं हालांकि कुछ बदलाव किए गए है. प्राथमिक विद्यालय के लिए एससीईआरटी का सिलेबस होगा, मेधा सूची मेन पेपर पर तैयार होगी, भाषा के प्राप्तांक पर मेधा सूची नहीं बनेगी.