Kaimur Viral Video: कैमूर जिला के कुदरा थाना क्षेत्र के पुसौली बाजार स्थित एनएच 2 सड़क के किनारे लगे एसबीआई के एटीएम मशीन को अपराधियों के द्वारा रविवार की बीती रात गैस कटर से काटकर लगभग 17 लाख रुपए उड़ा लेने की मामला सामने आया है, जिसमें कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा सहित भारी संख्या में पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल सहित डीईओ की टीम जांच के लिए पहुंची हुई थी. जिसमें कैमूर पुलिस ने दो सीसीटीवी फुटेज जारी किया है, जिसमें साफ तौर पर दिख रहा है कि शटर खोल करके अपराधी गैस कटर से एटीएम मशीन को कट करके रुपए ले जा रहे हैं जिसमें दो अपराधियों का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.