मुजफ्फरपुर शहर से सटे मुशहरी प्रखंड के पताही पंचायत में सामुदायिक भवन के एक कमरे में राजकीय प्राथमिक विद्यालय, मलंग स्थान पताही हरी के नाम से चल रहा है और उस सामुदायिक भवन का उद्घाटन पुर्व मुखिया और वर्तमान में बिहार सरकार के आईटी मंत्री इसराईल मसूरी ने किया है,लेकिन बात यहां चिराग तले अंधेरा वाली कहावत चरितार्थ हो रही हैं कि जिस सरकार में तीन दिन नहीं आने वाले बच्चों का नाम काट दिया जा रहा है और जो शिक्षक स्कूल से बिना सूचना के गायब होते हैं तो उनका वेतन रोक दिया जाता है. आपको बता दें कि इस सामुदायिक भवन में चलने वाले स्कूल में एक से पांच तक के बच्चों की पढ़ाई होती है, जिसमें 112 बच्चों का नामांकन है और 8 शिक्षक हैं. यहां तीसरी, चौथी और पांचवी कक्षा के बच्चे खुले आसमान के नीचे पढ़ने को मजबूर हैं.