बांका के रजौन प्रखंड क्षेत्र के पुनसिया बस्ती में पीपल और बरगद के पेड़ की अनूठी शादी का मामला सामने आया है. पीपल के पेड़ की शादी बरगद के पेड़ साथ वैदिक मंत्रोच्चार और परंपराओं के साथ कराई गई. इसके लिए पहले कुंडली मिलाई गई. फिर हल्दी मेहंदी की रस्म के साथ ही लोगों को आमंत्रण भेजकर बुलाया गया था. शादी में शामिल होने के लिए सभी ग्रामीण पहुंचे. जानकारी के अनुसार देर रात पुनसिया बस्ती के मुहाने में पीपल के पेड़ तथा बरगद वृक्ष का विवाह कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न हुआ. विवाह से पूर्व नामकरण, यज्ञोपवीत, विवाह संस्कार हुए. इसके बाद विवाह के लिए पीपल के पेड़ को दूल्हा तथा बरगद के पेड़ को दुल्हन की तरह सजाया गया. इस मौके पर महिलाओं ने मंगल गीत गाए. धार्मिक अनुष्ठान आचार्य कैलाश झा ने संपन्न कराए. इस मौके पर भंडारे का भी आयोजन किया गया.