Bihar Lok Sabha Election: आरजेडी एमएलसी उर्मिला ठाकुर ने चिराग पासवान पर कटाक्ष करते हुए बड़ा बयान दे दिया है. दरअसल, राजद एमएलसी उर्मिला ठाकुर ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- 'चिराग पासवान जी जिस मां के गोद में पले हैं. वह दूसरे के घर परिवार को उजरने वाली मां है. वो दूसरे के दर्द को क्या समझ सकती है. इसके आगे उन्होंने चिराग पासवान को बिना पूंछ का हनुमान बताते हुए भी बड़ा बयान दे दिया. राजद एमएलसी उर्मिला ठाकुर ने चिराग पासवान को लेकर क्या कुछ कहा है. देखिए इस वीडियो में.