बेगूसराय में गंगा के बढ़ते जलस्तर ने बाढ़ का भयानक मंजर दिखाना शुरू कर दिया है, जिससे दियारा क्षेत्र के लोगों का जीवन कठिन हो गया है. पानी घरों और सड़कों में भर जाने से लोग पलायन करने को मजबूर हो गए हैं. बलिया अनुमंडल के मीर अलीपुर और बहादुर नगर समेत पांच पंचायतों का संपर्क टूट चुका है, जहां सड़कों पर 6 फीट से ज्यादा पानी भर गया है. लोग ओवरलोडेड नावों पर जान जोखिम में डालकर पार जाने को मजबूर हैं. प्रशासन की ओर से केवल दो नावें उपलब्ध कराई गई हैं, जो कि 20-22 हजार की आबादी के लिए नाकाफी साबित हो रही हैं. पशुओं के लिए चारे की कमी के कारण पशुपालक भी सुरक्षित स्थान की तलाश में पलायन कर रहे हैं. लोगों ने लंबे समय से पुल की मांग की है, लेकिन अब तक केवल आश्वासन ही मिला है.