गांव में तनाव के मद्देनजर दंगा निरोधक वाहन व टीम भी पहुंच गई. पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से गांव में पुलिस कैंप करने के निर्देश दिए गए.
Trending Photos
पटना: बिहार के मांझी थाना क्षेत्र के कटोखर गांव में भूमि विवाद व छात्राओं के साथ छेड़खानी के आरोप में दो समुदायों के बीच बुधवार को हुई हिंसक झड़प में दोनों पक्षों के एक महिला सहित लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए. वारदात की जानकारी पाकर मांझी थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों पक्षों के घायलों को उपचार हेतु मांझी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया.
इस बीच दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प व तनाव को लेकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपने सुझबूझ का परिचय दिया. गांव में बढ़ते तनाव को देखते हुए मांझी थाने के अलावा दाउदपुर, रसूलपुर, एकमा आदि थानों की पुलिस भी पहुंच गई. इसके साथ ही गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया.
वारदात के दौरान पथराव व चाकूबाजी के आरोप के मद्देनजर सदर एसडीपीओ अजय कुमार, सदर एसडीएम, मांझी सीओ भी मौके पर पहुंचे. दोनों पक्षों से मिलकर मौके वारदात पर सभी जरूरी जानकारी ली.
गांव में तनाव के मद्देनजर दंगा निरोधक वाहन व टीम भी पहुंच गई. पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से गांव में पुलिस कैंप करने के निर्देश दिए गए.
बताया गया है कि भूमि विवाद व छेड़छाड़ को लेकर मांझी थाना क्षेत्र के चेफूल पंचायत के कटोखार गांव में दो समुदायों के बीच जमकर मारपीट हुई है. दोनों पक्ष के लगभग आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं. घायलों का इलाज मांझी पीएचसी में इलाज चल रहा है.
वहीं दूसरे पक्ष के लोगों ने मुस्लिम समुदाय के लोगों पर गंभीर आरोप लगाया कि लड़कियों के सुबह ट्यूशन पढ़ने जाने के दौरान एक समुदाय विशेष लड़के छेड़खानी करते हैं. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.