मुकेश सहनी का दरभंगा से लोकसभा चुनाव लड़ने का दावा, कहा- लालू यादव से लूंगा आर्शीवाद
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar483632

मुकेश सहनी का दरभंगा से लोकसभा चुनाव लड़ने का दावा, कहा- लालू यादव से लूंगा आर्शीवाद

मुकेश सहनी ने कहा कि वह अपने गृह जिला दरभंगा से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.

मुकेश सहनी ने कहा वह दरभंगा से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.

पटनाः बिहार में महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर घमासान जारी है. वहीं, हाल ही में महागठबंधन में शामिल हुए वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने दरभंगा से चुनाव लड़ने का दावा किया है. मुकेश सहनी ने कहा कि वह अपने गृह जिला दरभंगा से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. इसके लिए वह लालू यादव से आर्शीवाद लेने रांची जा रहे हैं. वह उनसे मुलाकात के लिए तेजस्वी यादव के साथ रांची गए हैं.

मुकेश सहनी लालू यादव से मुलाकात करने के लिए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के साथ रांची रवाना हो गए हैं. वह शनिवार को रांची स्थित रिम्स अस्पताल में लालू यादव से मुलाकात करेंगे. बताया जा रहा है कि आगामी चुनाव के लिए तेजस्वी यादव के साथ लालू यादव से मुलाकात करने के लिए रांची पहुंच गए हैं.

रांची जाने से पहले मुकेश सहनी ने कहा कि वह लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं. वह महागठबंधन को जीताने के लिए हर संभव प्रयास करने को तैयार है. वहीं, उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में वह दरभंगा से चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि मैंने इच्छा जताई है कि अपने गृह जिला दरभंगा से चुनाव लड़ना चाहते हैं. इसके लिए बात हो रही है.

उन्होंने कहा कि मैं खुद लालू यादव से मिलने जा रहा हूं. महागठबंधन में शामिल होने के बाद लालू यादव से मुलाकात कर उनसे आर्शीवाद लेंगे. उसके बाद वह अपने चुनाव कार्यक्रम में जोर शोर से जुट जाएंगे.

मुकेश सहनी ने कहा कि लालू यादव से मिलने के बाद महागठबंधन के सीटों पर भी बात होगी. साथ ही सीटों के हिसाब से जो समीकरण सही होगा उनके अनुसार चीजें तय की जाएगी.

उन्होंने बताया कि रांची से लौटने के बाद कई कार्यक्रम किए जाएंगे. इसी दौरान 7 जनवरी को पटना में 'माछ भात खाएंगे और महागठबंधन को जीताएंगे' कार्यक्रम किया जाएगा. वहीं 9 जनवरी को दरभंगा में कार्यक्रम किया जाएगा.