राजधानी पटना (Patna) समेत पूरे बिहार में 48 घंटे कर आसमान में बादल छाए रहेंगे. कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.
Trending Photos
Patna: बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान मौसम शुष्क बना रहा. आसमान मुख्यत: साफ रहा. अगले 24 घंटे के दौरान भी प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. प्रदेश में न्यूनतम तापमान (Minimum temperature) 9 डिग्री सेल्सियस रहा वहीं अधिकतम तापमान (Maximum temperature) 29.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भागलपुर (Bhagalpur) जिले में सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया.
मौसम विभाग (weather department) के अनुमान के मुताबिक प्रदेश में उत्तर-पश्चिम (Northwest wind) हवा का प्रवाह बना रहेगा, इस कारण मौसम में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा. हालांकि नमीयुक्त पूर्वी हवा के आगमन की संभावना है. जिससे दक्षिण बिहार में अगले 24 से 48 घंटे के बीच आंशिक बादल छाए रहेंगे. साथ ही कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबूंदी होने की संभावना हैं.
यह भी पढ़ें:- Bihar Weather Update: बिहार में बारिश ने बढ़ाई ठंड, तेज हवाओं के कारण सर्दी रहेगा जारी
बिहार में पहले की अपेक्षा ठंड में कमी आई है. लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत मिली है. आगे भी तापमान में बढ़ोतरी की उम्मीद है. ठंड में कमी के कारण आम जन-जीवन पटरी पर लौट रही है. पिछले कुछ समय से पड़ रही ठंड के कारण लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ता था. लेकिन आशा है कि आगे सर्दी का सामना नहीं करना पड़ेगा. कुछ क्षेत्रों में मध्य दोपहर के समय लोगों को कड़ी धूप का भी सामना करना पड़ सकता है.
नमीयुक्त पूर्वी हवा के आगमन के कारण कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है. बारिश से प्रभावित क्षेत्रों में ठंड बढ़ सकती है. आस-पास के इलाके में ठंडी हवाओं से भी ठंड बढ़ सकती है. बारिश के कारण आम जन-जीवन में व्यवधान पैदा हो सकता है.