बिहार में मौसम साफ, खिली धूप, गया का न्यूनतम तापमान 13.2 डिग्री दर्ज
Advertisement

बिहार में मौसम साफ, खिली धूप, गया का न्यूनतम तापमान 13.2 डिग्री दर्ज

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, राज्य के अन्य शहरों, भागलपुर का बुधवार को न्यूनतम तापमान 16.0 डिग्री, गया का 13.2 डिग्री और पूर्णिया का 13.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 

बिहार में मौसम साफ. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

पटना: बिहार की राजधानी पटना और इसके आसपास के क्षेत्रों में बुधवार को मौसम साफ है तथा सुबह से ही धूप खिली है. बुधवार को राजधानी पटना का न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, राज्य के अन्य शहरों, भागलपुर का बुधवार को न्यूनतम तापमान 16.0 डिग्री, गया का 13.2 डिग्री और पूर्णिया का 13.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहने के आसार जताए हैं. इस बीच अगले दो-चार दिनों में तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी, जिससे लोगों को ठंड का एहसास होगा. 

पटना का बुधवार का अधिकतम तापमान 29.0 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं. वहीं, पटना का मंगलवार का न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 28.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

वहीं, बिहार की राजधानी पटना में सरकार के कई उपायों के बाद भी वायु प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहा है. देश में खतरनाक वायु प्रदूषण की श्रेणी वाले शहरों में पटना लगातार बना हुआ है. बिहार सरकार ने हालांकि हवा में सुधार के लिए कई कदम उठाए हैं, परंतु इसके बावजूद स्थिति में बहुत सुधार नहीं देखा जा रहा है.

बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद के मुताबिक, ठंड के मौसम के शुरुआत यानी अक्टूबर से ही यह स्थिति बनी हुई है. 17 अक्टूबर को पटना का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 250 से ऊपर हो गया था.