BJP का झंडा लगे कार से 1600 बोतल शराब बरामद, एक गाड़ी के दो नंबर प्लेट
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2479841

BJP का झंडा लगे कार से 1600 बोतल शराब बरामद, एक गाड़ी के दो नंबर प्लेट

Bihar News: बिहार के बगहा में बीजेपी का झंडा लगे एक कार से पुलिस ने 1600 बोतल अंग्रेजी शराब के बरामद किए है. पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है.

बिहार की खबर

बगहा: बिहार के सीवान और छपरा में जहरीली शराब से हुई लोगों की मौत के बाद सियासत गरमा गई है. विपक्ष इस मामले को लेकर लगातार एनडीए सरकार और नीतीश कुमार पर हमलावर है. इस बीच पश्चिम चंपारण के बगहा से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पुलिस ने बीजेपी का झंडा लगे एक कार से शराब की बड़ी खेप को बरामद किया है. बताया जा रहा है कि वाहन चेकिंग के दौरान एक सफारी स्ट्रॉम (कार) से पुलिस को 1600 बोतल अंग्रेजी शराब के मिले हैं. पुलिस ने जब कार चालक व तस्कर का पीछा तो वो फरार हो गया. कार पर एक बिहार और एक हरियाणा का नंबर प्लेट व भाजपा का झंडा लगा था. पुलिस फिलहाल इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करके वाहन स्वामी का पता लगाने में जुट गई है.

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा मिले गुप्त जानकारी के बाद पुलिस की टीम ने ये कार्रवाई की है. पुलिस फिलहाल कार को जब्त करते थाने ले गई है. चौतरवा थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि बीजेपी का झंडा लगे एक टाटा स्ट्रोम कार में शराब की बड़ी खेप आने की गुप्त सूचना मिली था. जिसके बाद पुलिस ने बड़ी कार्यवाई करते हुए उक्त कार का पीछा किया.

ये भी पढ़ें- Jharkhand BJP Candidates List: झारखंड के लिए बीजेपी ने जारी की 66 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, 11 महिलाओं को टिकट

पुलिस जब कार का पीछा कर रही थी तब कार चालक पुलिस को चकमा देकर कार को खड़ी कर फरार हो गया. जब्त कार से पुलिस को 1600 बोतल अंग्रेजी शराब मिले हैं. जिसकी कुल मात्रा 379 लीटर बताई जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि कार से दो नम्बर प्लेट भी बरामद हुए हैं. पुलिस ने रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news