बेतिया: बिहार के बेतिया से एक ऐसा मामला सामने आ रहा है जो इस कहावत पर सही उतरती है कि गुनाहगार चाहे कितनी भी कोशिश कर ले लेकिन उसे उसकी किए सजा एक दिन जरूर मिलती है. बेतिया के इस मामले का खुलासा होने के बाद हर कोई आश्चर्यचकित है. दरअसल बेतिया में अपनी पत्नी की हत्या कर एक युवक अपने आप को मृत घोषित कर चुका था. जिसके पुलिस ने इस मामले अब आरोपी पति को गिरफ्तार किया है. पूरा मामला बेतिया के साठी थाना अंतर्गत धोबनी गांव है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बताया जा रहा है कि गामा मुखिया ने सात जनवरी 2022 को अपनी पत्नी की हत्या कर उसके शव को गायब कर दिया था. जिसके बाद लड़की की मां ने थाना में आवेदन दिया था. फिर इस मामले पुलिस ने जब प्राथमिकी दर्ज करके कार्रवाई शुरू की तो गिरफ्तारी के डर से गामा मुखिया के पिता कैलास मुखिया ने भी थाना प्राथमिकी दर्ज कराई कि उसके बेटे की हत्या ससुराल वालों ने कर दी है. इस मामले में दोनों तरफ से हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई. हालांकि इस मामले में विवाहिता का शव आज तक नहीं मिला है. वहीं दो साल से गामा मुखिया भी गायब था जिससे लोग यही समझ रहे थे की उसकी हत्या हो चुकी है लेकिन बेतिया पुलिस को दोनों का शव आज तक बरामद नहीं हुआ है.


ये भी पढ़ें- Bihar By-Election: बिहार उपचुनाव के बीच प्रशांत किशोर को बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका


पुलिस ने इस केस में एसआईटी टीम का गठन किया था जो पिछले दो साल से यह केस सुलझाने में लगी थी. जिसके बाद आख़िरकार रविवार को पुलिस ने इस हाई प्रोफ़ाइल मामले का दो साल बाद उदभेदन कर दिया है. पुलिस ने इस मामले घर आए मृत गामा मुखिया को गिरफ्तार कर लिया है. एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि पत्नी की हत्या के मामले में गामा मुखिया को जेल भेजा जा रहा है. जो उनके पिता ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी की उसकी हत्या हो चुकी है उसका भी ट्रायल चलाया जायेगा. पुलिस ने दो साल बाद चर्चित केस का उद्भेदन किया है तो शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म है.


इनपुट- धनंजय द्विवेदी


 बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!