नीतीश कुमार ने लालू यादव को कहा 'डार्लिंग', पढ़ें पूरा मामला
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar340015

नीतीश कुमार ने लालू यादव को कहा 'डार्लिंग', पढ़ें पूरा मामला

नीतीश कुमार ने केन्द्रीय मंत्रिमण्डल में जदयू के शामिल नहीं होने के बारे में सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी का केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होना मीडिया की अटकलबाजी थी जबकि ऐसी कोई बात ही नहीं थी. 

नीतीश कुमार और लालू यादव (फाइल फोटो)

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने केन्द्रीय मंत्रिमण्डल में जदयू के शामिल नहीं होने के बारे में सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी का केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होना मीडिया की अटकलबाजी थी जबकि ऐसी कोई बात ही नहीं थी. मुख्यमंत्री आवास में लोक संवाद कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि ये तो मीडिया के द्वारा चर्चा में लाया गया था.जदयू हाल ही में राजग में शामिल हुई है. इस विषय पर न तो गौर किया गया था और न ही मन में इच्छा थी और न ही अपेक्षा रही.

  1. केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने की खबरों पर बोले नीतीश
  2. 'मंत्रिमंडल में शामिल होना मीडिया की अटकलबाजी'
  3. नीतीश ने लालू यादव को मीडिया का डार्लिंग नेता बताया 

नीतीश ने कहा कि इसकी कोई बात ही नहीं थी. यह मीडिया का अपना अटकलबाजी थी, जिसमें कोई दम नहीं था. जदयू को अकारण चर्चा में लाया गया. उन्होंने कहा, ‘‘अकारण मंत्रिमण्डल के विस्तार में जदयू को चर्चा में लाया गया. इस अकारण चर्चा में लाने के कारण आप लोगों के 'डार्लिंग' नेता :राजद प्रमुख लालू प्रसाद' को मौका मिला किन्तु उन्हें बिहार की जनता गंभीरतापूर्वक नहीं लेती है.’’ नीतीश ने कहा, ‘‘मेरी पार्टी के बारे में अगर कोई बात हो तो सीधे पूछ लीजिये. हम छिपाते नहीं हैं, मेरे काम करने का तरीका पारदर्शी है.’’ उन्होंने कहा कि इस बार जदयू को लेकर मीडिया का अनुमान विफल हो गया.

नीतीश ने कहा 'मेरी प्रतिबद्धता बिहार के लोगों के प्रति है.’ उन्होंने महागठबंधन से नाता तोड़कर भाजपा के साथ सरकार बनाने को लेकर हो रहे प्रहार की ओर इशारा करते हुए कहा कि हम पर तरह-तरह का अपमानजनक एवं कटू शब्दों का प्रयोग किया जा रहा है किन्तु इसके बावजूद हम बिहार के हित में काम कर रहे हैं क्योंकि हमारी प्रतिबद्धता ‘न्याय के साथ विकास’ है. जदयू के विक्षुब्ध नेता शरद यादव के खिलाफ पार्टी द्वारा की जाने वाली कार्रवाई के बारे में पूछे जाने पर कहा कि इस बारे में वे उचित समय पर बाएंगे पर तब तक किसी प्रकार की अटकलें न लगाएं.