गया: धान के पुआल में लगी आग, दादी-पोते की मौके पर हुई मौत
Advertisement

गया: धान के पुआल में लगी आग, दादी-पोते की मौके पर हुई मौत

मृतक के पुत्र ने बताया कि मेरी मां व मेरा भतीजा धान की रखवाली करने के लिए खारियांन सोने गए थे. तभी अचानक आग लग गई. आग की चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

धान की पुआल में आग लगने से दो की मौत हो गई.

गया: बिहार के गया जिला के मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के अंतर्गत खाजबत्ती गांव के निकट एक धान की पुआल में अचानक आग लग गई. इसमें महिला और एक बच्चे की जलने से मौके पर ही मौत हो गई.

मृतक के पुत्र ने बताया कि मेरी मां व मेरा भतीजा धान की रखवाली करने के लिए खारियांन सोने गए थे. तभी अचानक आग लग गई. आग की चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

हालांकि, आग कैसे लगी इसकी जानकारी किसी को नहीं है. लेकिन बिजली के तार से आग लग सकती है. ऐसा अनुमान लगया जा रहा है. घटना के बाद ग्राम प्रधान की तरफ से अंतिम संस्कार के लिए दो हजार रुपए दिया गया है. 

वहीं, घटना की जानकारी होने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. इस मामले में मगध विश्वविद्यालय के एसआई बीरेंद्र सिंह ने कहा कि आग कैसे लगी इसकी जानकारी की जा रही है.

एसआई ने कहा कि मृतक में एक दादी व दूसरा पोता है. मृतक महिला सुनैना देवी (45 साल) की थी. जबकि पुत्र सूरज कुमार (10 साल) का था. यह दोनों ही अपनी धान की रखवाली करने के लिए गए थे. लेकिन अचानक आग लगने से बुरी तरह जल गए और घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया.

पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. वहीं, शव कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेजा दिया है.

Anupama Kumari, News Desk