कोरोना रोकथाम को लेकर एक्शन में स्वास्थ्य विभाग, रिम्स में इन प्रबंधनों पर काम शुरू
Advertisement

कोरोना रोकथाम को लेकर एक्शन में स्वास्थ्य विभाग, रिम्स में इन प्रबंधनों पर काम शुरू

बैठक में इस बात पर चर्चा की गर्ई कि झारखंड में जो लगातार संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है, उससे निपटने के लिए क्या रोडमैप अपनाया जाए. इसी को लेकर तमाम अपनाए गए हथकंडों की समीक्षा भी की गई है. 

कोरोना रोकथाम को लेकर एक्शन में स्वास्थ्य विभाग, रिम्स में इन प्रबंधनों पर काम शुरू.

रांची: झारखंड में कोरोना का फैलता संक्रमण राज्य सरकार के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में कोरोना से निपटने को तमाम तैयारियां की जा रही हैं. इस बीच सोमवार को रिम्स के अधिकारियों और टास्क फोर्स के साथ स्वास्थ्य मंत्री की आयोजित बैठक भी खत्म हुई.

बैठक में इस बात पर चर्चा की गर्ई कि झारखंड में जो लगातार संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है, उससे निपटने के लिए क्या रोडमैप अपनाया जाए. इसी को लेकर तमाम अपनाए गए हथकंडों की समीक्षा भी की गई है. 

बैठक में यह तय किया गया कि कोरोना के इतने मामलों की रफ्तार को देखते हुए रिम्स में और व्यवस्थाओं की जरूरत है. इसको देखते हुए रिम्स में अतिरिक्त 72 बेड बनाने का काम जल्द पूरा किया जाएगा. वहां पर एसिंप्टोमेटिक मरीजों को रखे जाने की योजना बनाई गई है.

इसके अलावा मेडिसिन विभाग के D1 और D2 को भी तैयार कर एसिंप्टोमेटिक मरीजों के लिए रहने की व्यवस्था के विकल्प के रूप में बनाया जाएगा. इतना ही नहीं सरकार की सख्ती का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अगर किसी भी विभाग के डॉक्टर निष्क्रिय पाए जाएंगे तो इसके लिए विभाग के अध्यक्ष को जिम्मेदारी लेनी होगी.