2014, 2019 और 2024 के बाद कैसे बदले हालात? बढ़ती गई BJP और गिरता गया कांग्रेस का ग्राफ
Jammu Kashmir Govt: जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला आज (16 अक्टूबर) मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, जिसके बाद 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इंडिया गठबंधन का शासन हो जाएगा.
Jammu Kashmir Oath Ceremony: जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद चुनी हुई सरकार का गठन होने जा रहा है और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला आज (16 अक्टूबर) मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उमर अब्दुल्ला के शपथग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, सपा मुखिया अखिलेश यादव और आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल समेत इंडिया गठबंधन के कई नेता शामिल होंगे. जम्मू-कश्मीर में सरकार के गठन के बाद 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इंडिया गठबंधन का शासन हो जाएगा, जबकि 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (हरियाणा मिलाकर) में एनडीए सत्ता पर काबिज है. लेकिन, साल 2014 से पहले ऐसी स्थिति नहीं थी और ज्यादातर राज्यों में कांग्रेस के अलावा उसके सहयोगियों की सरकार थी.
साल 2014 में कैसी थी स्थिति?
साल 2014 में केंद्र सी सत्ता में एनडीए ने कब्जा किया और नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने. उस समय देश में सिर्फ 6 राज्य ऐसे थे, जहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) और उसके सहयोगियों की सरकार थी. इनमें से 5 राज्यों में बीजेपी और एक राज्य में उसके सहयोगी दल की सरकार थी. तब कांग्रेस पार्टी और उसके सहयोगी दल काफी बेहतर स्थिति में थे और उनकी 12 राज्यों में सरकार थी. इसके अलावा कई राज्यों में अन्य दलों की सरकार थी.
2014 के बाद तेजी से बदले हालात
साल 2014 में पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के केंद्र की सत्ता में काबिज होने के बाद राज्यों में भी हालात तेजी से बदले और भारतीय जनता पार्टी (BJP) मजबूत होती गई, जबकि कांग्रेस (Congress) पार्टी की हालत लगातार खराब होती गई. 2019 आते-आते देश का सियासी नक्शा काफी बदल गया और कई राज्यों से कांग्रेस गायब हो गई.
2019 में सिर्फ 5 राज्यों में बची कांग्रेस
2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने बंपर प्रदर्शन किया और इसका फायदा राज्यों के चुनाव में भी हुआ. 2019 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और उसके सहयोगी दलों की 18 राज्यों में सरकार हो गई. इनमें 12 राज्यों में बीजेपी अकेले दम पर सत्ता में काबिज थी. वहीं, 2014 तक दबदबा कायम रखने वाली कांग्रेस की सिर्फ 5 राज्यों में सरकार बच गई थी.
2024 में 20 राज्यों की सत्ता में NDA
2019 में खराब स्थिति में पहुंचने के बाद कांग्रेस का प्रदर्शन आगे भी खराब ही रहा और 2024 आते-आते अकेले दम पर सिर्फ 3 राज्यों में कांग्रेस की सरकार बची है. अब जम्मू-कश्मीर में सरकार गठन के बाद कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों की 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सरकार हो जाएगी. वहीं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) की अकेले दम पर 13 राज्यों (हरियाणा मिलाकर) में सरकार है, जबकि एनडीए 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सत्ता पर काबिज है.