सपा नेता का बयान- BJP ने मुसलमानों को बनाया अछूत, चुनाव में जनता ढहा देगी किला
समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी ने एक बार फिर भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मुसलमानों को बीजेपी ने अछूत बना दिया.
आजमगढ़ः उत्तर प्रदेश में अगले साल की शुरुआत में होने जा रहे विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections 2022) को लेकर सियासी जंग तेज हो गई है. यूपी में भाजपा (BJP) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के बीच रोज टकराव देखने को मिल रहा है. इस क्रम में अब सपा के फायरब्रांड नेता अबू आजमी (Abu Azmi) भी कूद पड़े हैं. उन्होंने आज रविवार को आजमगढ़ (Azamgarh) में भाजपा जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने देश में मुसलमानों को अछूत बना दिया है. इस बार जनता भाजपा का किला ढहाने के लिए तैयार बैठी है.
अबू आसिम का भाजपा पर हमला
महाराष्ट्र सपा अध्यक्ष अबू आजमी रविवार को आजमगढ़ में एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर हमला बोला. भाजपा पर हमला करते हुए सपा नेता ने कहा कि चुनाव आते ही भाजपा के लोग विरोधियों के घर ED, इनकम टैक्स और पुलिस के छापे मरवाते हैं. कानपुर में व्यापारी के यहां पड़ रहे छापे के सवाल पर उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी से इसका कोई लेना-देना नहीं है.
यह भी पढ़ेंः सांसदों के निलंबन पर मंत्री-पूर्व मंत्री के बीच ट्विटर वॉर, मिनिस्टर ने दिखाए हंगामे के 'सबूत'
'मुसलमानों को बीजेपी ने अछूत बना दिया'
आजमी ने कहा कि इस देश में मुसलमानों को बीजेपी ने अछूत बना दिया है. अभी सब लोग डरते हैं कि माइनॉरिटी को अपने साथ खड़ा करते हैं, तो कहीं वोट बैंक कम ना हो जाए. यही दर्द कांग्रेस में गुलाब नबी आजाद, गुजरात चुनाव में अहमद पटेल का था.
'आजमगढ़ में नहीं खुलेगा भाजपा का खाता'
अबू आजमी ने कहा कि 2017 के विधानसभा चुनाव में भले ही इस जिले में भाजपा का खाता खुल गया पर इस बार खाता खुलने वाला नहीं है. इसके लिए भाजपा चाहे जितना प्रयास कर ले.
लगाया मुस्लिम वोटों को बांटने का आरोप
सपा नेता ने कहा कि भाजपा इस बात को अच्छी तरह से जानती है कि मुस्लिम वोट भाजपा को मिलने वाला नहीं है. ऐसे में मुस्लिम वोटों को बांटने के लिए बड़ी साजिश चल रही है. चुनाव आ गया है, इसलिए भाजपा जनता को दिखाने के लिए फीते काट रही है.
यह भी पढ़ेंः महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 31 नए मामलों से दहशत, दिल्ली में बढ़ा कोरोना का ग्राफ
'इस बार ढहेगा भाजपा का किला'
यही कारण है कि भाजपा जानबूझकर चुनाव की तारीख आगे बढ़ाने में लगी हुई है. चुनाव आते ही दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. इस बार प्रदेश की जनता भाजपा का किला ढहाने के लिए तैयार बैठी है.
LIVE TV