सांसदों के निलंबन पर मंत्री-पूर्व मंत्री के बीच ट्विटर वॉर, मिनिस्टर ने दिखाए हंगामे के 'सबूत'
Advertisement
trendingNow11056418

सांसदों के निलंबन पर मंत्री-पूर्व मंत्री के बीच ट्विटर वॉर, मिनिस्टर ने दिखाए हंगामे के 'सबूत'

शीतकालीन सत्र के दौरान सांसदों के निलंबन पर प्रह्लाद जोशी और जयराम रमेश में ‘ट्विटर’ पर जंग देखने को मिली है. प्रह्लाद जोशी ने एक वीडियो पोस्ट कर हंगामे के सबूत दिए हैं.

सांसदों के निलंबन पर मंत्री-पूर्व मंत्री के बीच ट्विटर वॉर, मिनिस्टर ने दिखाए हंगामे के 'सबूत'

नई दिल्लीः संसद का शीतकालीन सत्र (Parliament Winter Session) समाप्त होने के बाद भी विपक्ष के 12 सांसदों के निलंबन को लेकर सियासी घमासान जारी है और इस मुद्दे पर रविवार को केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी (Pralhad Joshi) और राज्यसभा में कांग्रेस (Congress) के मुख्य सचेतक जयराम रमेश (Jairam Ramesh) के बीच तीखी नोकझोंक हुई.

  1. ट्विटर पर भाजपा-कांग्रेस में जंग
  2. प्रह्लाद जोशी ने जयराम रमेश को घेरा
  3. संसद में हंगामे का मामला 

जोशी ने पोस्ट किया संसद में हंगामे का वीडियो

ट्वीट की एक श्रृंखला में, जोशी ने मानसून सत्र के अंतिम दिनों के दौरान किए गए हंगामे का एक वीडियो पोस्ट किया, जिसके कारण 12 सांसदों को निलंबित कर दिया गया था और रमेश को टैग करते हुए कहा, ‘जन प्रतिनिधि के रूप में, यह सांसदों का कर्तव्य है कि वे सभापति का सम्मान करें और उनके पद के योग्य व्यवहार करें.’

भाजपा नेता ने विपक्ष पर साधा निशाना

संसदीय कार्य मंत्री ने कहा, 'हालांकि, रमेश के सहयोगियों ने बहस के बजाय व्यवधान पसंद किया. यह दुर्भाग्यपूर्ण था क्योंकि पूरे देश ने उनकी गुंडागर्दी देखी.' उन्होंने आगे कहा कि सरकार निलंबन वापस लेने के लिए हमेशा तैयार थी, अगर इन 12 सांसदों ने माफी मांगी होती, लेकिन वे लोग केवल अपने कार्यों को सही ठहरा रहे थे.

ये भी पढ़ेंः 'राम मंदिर का निर्माण रोकना चाहते हैं अखिलेश', UP में विरोधियों पर बरसे अमित शाह

जयराम रमेश पर जोशी का हमला

जोशी ने रमेश की ओर इशारा करते हुए कहा, 'रागा (राहुल गांधी) को खुश करते हुए आपको अपना रास्ता नहीं खोना चाहिए. उन्हें बतायें कि सम्मान हासिल किया जाता है, न कि जबर्दस्ती करवाया जाता है.' जोशी ने आगे कहा कि गलती करना मानव स्वभाव है, लेकिन उसे बार-बार न्यायोचित ठहराना मूर्खता.

जयराम रमेश ने दिया जवाब

रमेश ने जोशी की टिप्पणी का उसी लहजे में जवाब दिया, 'नमो (नरेंद्र मोदी) खुद झूठ के जगद्गुरू हैं और उन्हें खुश करने के लिए आपको झूठ फैलाने का अपना रास्ता नहीं खोना चाहिए. मैंने सदन में जो कहा उसे दोहरा रहा हूं -अगर सरकार उदार है, तो विपक्ष उत्तरदायी है.' रमेश ने यह भी कहा कि संसद के कामकाज को सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सरकार की है.

जयराम रमेश ने भी ट्वीट में दिया जवाब

वीडियो जारी करने के लिए जोशी पर पलटवार करते हुए रमेश ने उस दिन लॉबी में दिल्ली पुलिस के जवानों की उपस्थिति पर यह कहते हुए सवाल उठाया कि केवल राज्यसभा सुरक्षा कर्मियों को ही सदन के कक्षों और लॉबी में सुरक्षा बनाए रखने की अनुमति है. उन्होंने इस मुद्दे पर राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू को विपक्ष के नेता द्वारा लिखा गया पत्र भी ट्वीट किया.

12 सासंदों को किया गया था निलंबित

गौरतलब है कि राज्यसभा में सरकार द्वारा लाये गए एक प्रस्ताव का विरोध कर रहे विपक्षी दलों के 12 सदस्यों को शीतकालीन सत्र से निलंबित कर दिया गया था. सत्र के अंतिम दिनों में, एक और सांसद तथा सदन में तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन को भी सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया था.

ये भी पढ़ेंः योगी सरकार ने भगवान राम की नगरी अयोध्या को दिया बड़ा तोहफा, मिलेगी बेहतरीन सुविधा

 

निलंबित सांसदों में 6 कांग्रेस के

निलंबित 12 सदस्यों में कांग्रेस के छह, तृणमूल कांग्रेस और शिवसेना के दो-दो और भाकपा और सीपीएम के एक-एक सदस्य शामिल हैं. निलंबित सांसदों में कांग्रेस से फुलो देवी नेताम, छाया वर्मा, रिपुन बोरा, राजमणि पटेल, सैयद नासिर हुसैन और अखिलेश प्रसाद सिंह; तृणमूल की डोला सेन और शांता छेत्री; शिवसेना की प्रियंका चतुर्वेदी और अनिल देसाई; सीपीएम के एलामाराम करीम; और, भाकपा के बिनॉय विश्वम शामिल हैं. पूरे सत्र के दौरान, ये सांसद अपने निलंबन के विरोध में संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने बैठे रहे थे.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news