नई दिल्ली: संसद भवन में आज (मंगलवार को) बीजेपी संसदीय दल की बैठक (BJP Parliamentry Meeting) हुई. इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) समेत कई वरिष्ठ नेता और दोनों सदनों के सांसद शामिल हुए. इसमें मौजूदा मॉनसून सत्र के दौरान हुए कामकाज, आगे की रणनीति और पार्टी के भावी कार्यक्रमों पर चर्चा की गई.


बैठक में पीएम मोदी ने क्या कहा?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएम मोदी (PM Modi) ने सांसदों से कहा कि जो एक धारणा है कि खिलाड़ी स्कूल में पढ़ाई नहीं करते ऐसा नहीं है. सांसद अपने-अपने क्षेत्र में खिलाड़ियों को बढ़ावा दें. ग्रामीण प्रतिभा को बढ़ावा दें. आजादी के 75 साल के कार्यक्रम में भाग लें. सांसद तंदरुस्त बेटा-बेटी प्रतियोगिता करवाएं.


ये भी पढ़ें- यहां गुफा में मिली 65 हजार साल पुरानी ऐसी चीज, देखकर वैज्ञानिकों की भी आंखें खुली रह गईं


आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड के बिना कोई न रहे


प्रधानमंत्री ने कहा कि कोई गरीब परिवार आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड के बिना न रहे. इसके लिए सांसद अभियान चलाएं. छोटे किसानों को शामिल करें और किसान सम्मान निधि के बारे में बताएं.


इस बैठक में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि इतिहास में पहली बार ओलंपिक में सबसे ज्यादा संख्या में खिलाड़ियों ने भाग लिया और मेडल भी अच्छे आए हैं. पीएम ने सभी खिलाड़ियों और मेडल विजेताओं का खड़े होकर स्वागत किया.


पोषण अभियान में सक्रियता से भाग लें


उन्होंने बताया कि पीएम ने सांसदों को कॉल करके कहा है कि सभी को पोषण अभियान में सक्रियता से भाग लेना चाहिए ताकि स्वस्थ बेटा और बेटी हो. हमारे नए मंत्री देश के कोने-कोने में जाएंगे और जनता को सरकार की उपलब्धि के बारे में बताएंगे.


ये भी पढ़ें- पुलिस की कार्रवाई से डरी 'थप्पड़बाज' प्रियदर्शिनी, कैब ड्राइवर के लिए कही ये बात


प्रह्लाद जोशी ने कहा कि कुपोषण के खिलाफ सरकार बहुत बड़ी योजना चला रही है. सभी क्षेत्रों में ये योजना पहुंचनी चाहिए और हर जगह स्वस्थ शिशु की प्रतियोगिता हो. संविधान में राज्यों को अधिकार देने के लिए संशोधन हो रहा है.


LIVE TV