UP: Police की कार्रवाई से डरी 'थप्पड़बाज' Priyadarshani, Cab Driver के लिए कही ये बात
Advertisement
trendingNow1961447

UP: Police की कार्रवाई से डरी 'थप्पड़बाज' Priyadarshani, Cab Driver के लिए कही ये बात

Lucknow Cab Driver Beating Case: आरोपी प्रियदर्शनी ने कहा है कि उन्होंने कुछ सोच कर ड्राइवर के खिलाफ केस नहीं किया है. वह अपना और उसका करियर खराब नहीं करना चाहती हैं.

'थप्पड़बाज' लड़की प्रियदर्शनी.

मयूर शुक्ला, लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखनऊ (Lucknow) की 'थप्पड़बाज' लड़की प्रियदर्शनी नारायण (Priyadarshani Narayan) के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस (Police) ने कमर कस ली है. पुलिस ने प्रियदर्शनी से पूछताछ करने के बाद चार्जशीट तैयार कर ली है. लेकिन प्रियदर्शनी का कहना है कि वह अब मामला सुलह करके निपटाना चाहती है.

  1. प्रियदर्शनी पर है ड्राइवर को पीटने का आरोप
  2. लड़ाई-झगड़ा आगे नहीं बढ़ाना है- प्रियदर्शनी
  3. पुलिस ने तैयार की चार्जशीट

एक्सक्लूसिव बातचीत में प्रियदर्शनी ने क्या कहा?

ज़ी मीडिया से एक्सक्लूसिव बातचीत में प्रियदर्शनी ने कहा कि मैं नहीं चाहती कि मेरी वजह से किसी का करियर खराब हो. मैं नहीं चाहती कि मेरा करियर खराब हो. ये मामला सुलह से निपट जाए तो ही बढ़िया है. लड़ाई-झगड़ा आगे नहीं बढ़ाना, ये मुझे बेटर लगता है.

प्रियदर्शिनी को करियर खराब होने का है डर

जब ज़ी मीडिया के रिपोर्टर ने प्रियदर्शनी ने सवाल पूछा कि क्या आपको अपना करियर खराब होने का डर ज्यादा है? तो उन्होंने कहा कि हां मुझे करियर खराब होने का डर ज्यादा है. मुझे एक बेगुनाह को भी बचाना है. वो (ड्राइवर) भी किसी का बच्चा है. किसी के परिवार का हिस्सा है तो उनके खातिर मैं ऐसा करना चाहती हूं.

ये भी पढ़ें- लियोनेल मेसी को क्यों छोड़ना पड़ा FC बार्सिलोना, जानिए वजह

प्रियदर्शनी ने क्यों नहीं की क्रास एफआईआर?

प्रियदर्शनी ने आगे कहा कि मैंने कुछ सोच कर ही क्रास एफआईआर नहीं की है क्योंकि वो गरीब है. पैसे उसके पास कम हैं. फैमिली सपोर्ट भी कम हो सकता है. गलती किसी की भी हो, जान किसी की नहीं जानी चाहिए. उसने भी कोशिश की और मैंने भी कोशिश की.

VIDEO-

बता दें कि शनिवार को कृष्णा नगर थाने में आरोपी प्रियदर्शनी को बुलाया गया था. पुलिस ने उससे पूछताछ की. बताया जा रहा है कि पुलिस ने प्रियदर्शनी के पड़ोस में रहने वाले लोगों से भी पूछताछ की है.

ये भी पढ़ें- मजबूर हुए इमरान: पाकिस्तान में तोड़े गए हिंदू मंदिर को लेकर आई ये बड़ी खबर

जान लें कि हाल ही में प्रियदर्शनी ने लखनऊ के कृष्णा नगर थाना इलाके में एक कैब ड्राइवर को सड़क पर सरेआम पीटा था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news