नई दिल्ली: ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) द्वारा कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) के आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी मिलने के बाद कांग्रेस ने सवाल उठाया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने ट्वीट कर कहा कि स्वदेशी वैक्सीन कोवैक्सीन (Covaxin) को इस्तेमाल की मंजूरी देना खतरनाक हो सकता है.


ट्रायल पूरा होने से पहले कैसे मिली मंजूरी: शशि थरूर


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने अपने ट्वीट में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन (Dr. Harsh Vardhan) को टैग किया और कहा कि कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) पर कृपया स्पष्टीकरण दें. उन्होंने लिखा, 'कोवैक्सीन का अभी तक चरण तीसरे चरण का परीक्षण नहीं हुआ है. समय से पहले मंजूरी देना खतरनाक हो सकता है. डॉ. हर्षवर्धन, आपको इसको स्पष्ट करना चाहिए. परीक्षण पूरा होने होने तक इसके उपयोग से बचा जाना चाहिए. भारत में इस बीच एस्ट्राजेनेका वैक्सीन का इस्तेमाल किया जा सकता है.'



ये भी पढ़ें- क्या Corona Vaccine लोगों को बना सकती है नपुंसक? DCGI डायरेक्टर ने दिया जवाब


लाइव टीवी



DCGI ने दी 2 वैक्सीन को मंजूरी


बता दें कि ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने रविवार को सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड (Covishield) और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन (Covaxin) के आपातकालीन इस्तेमाल का आधिकारिक ऐलान किया. इससे पहले वैक्सीन को लेकर बनी एक्सपर्ट कमेटी (SEC) ने 1 जनवरी को कोविशील्ड और 2 जनवरी को कोवैक्सीन को अनुमति दी थी. अब डीसीजीआई से मंजूरी मिलने के बाद भारत में वैक्सीन का इस्तेमाल शुरू हो जाएगा.


दोनों वैक्सीन 110 प्रतिशत सुरक्षित: DCGI डायरेक्टर


डीसीजीआई (DCGI) के डायरेक्टर वीजी सोमानी (VG Somani) ने कहा, 'हम ऐसी किसी चीज को मंजूरी नहीं देंगे, जिसमें सुरक्षा को लेकर थोड़ी भी चिंता हो. दोनों वैक्सीन (Corona Vaccine) 110 प्रतिशत सु​रक्षित हैं. किसी भी वैक्सीन के थोड़े साइड इफेक्ट होते हैं, जैसे दर्द, बुखार, एलर्जी होना.' इसके साथ ही उन्होंने वैक्सीन के इस्तेमाल से नपुंसक होने के सवाल पर कहा कि यह पूरी तरह से बकवास है.


राजनीतिक वैक्सीन नहीं लगवाएंगे: अखिलेश


सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने शनिवार को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) को लेकर कहा था, 'मैं अभी टीका नहीं लगवाने जा रहा हूं. मैं बीजेपी के टीके पर कैसे भरोसा कर सकता हूं. जब हमारी सरकार आएगी सभी को फ्री वैक्सीन लगवाएंगे,' इसके साथ ही उन्होंने कहा था, 'हमें वैज्ञानिकों की दक्षता पर पूरा भरोसा है, लेकिन बीजेपी की ताली-थाली वाली अवैज्ञानिक सोच व बीजेपी सरकार की वैक्सीन लगवाने की उस चिकित्सा व्यवस्था पर भरोसा नहीं है, जो कोरोना काल में ठप पड़ी रही है. हम बीजेपी की राजनीतिक वैक्सीन नहीं लगवाएंगे.'


'गरीबों के टीकाकरण की निश्चित तारीख घोषित'


इसके बाद अखिलेश यादव ने रविवार को कहा, 'कोरोना का टीकाकरण एक संवेदनशील प्रक्रिया है. इसीलिए भाजपा सरकार इसे कोई सजावटी-दिखावटी इवेंट न समझे और अग्रिम पुख्ता इंतजामों के बाद ही शुरू करे. ये लोगों के जीवन का विषय है अत: इसमें बाद में सुधार का ख़तरा नहीं उठाया जा सकता है. गरीबों के टीकाकरण की निश्चित तारीख़ घोषित हो.'