HMPV Virus in China: कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में तबाही मचाई थी और लाखों लोग मारे गए थे. चीन से शुरू हुई महामारी ने पूरी दुनिया को संकट में डाल दिया था. अब एक बार फिर टेंशन बढ़ने वाली है, क्योंकि चीन में अब एक नया वायरस HMPV आतंक फैला रहा है. चीन के अस्पतालों में लंबी लाइनें लग गई हैं और लोगों के चेहरे पर मास्क लौट आया है. चीन के कई इलाको में अघोषित आपातकाल लग चुका है, लेकिन इसके बावजूद ड्रैगन इसे दुनिया की नजरों से छिपाए रखना चाहता है, जैसा उसने कोरोना को लेकर भी किया था. इस वजह से एक बार फिर दुनिया में एक और महामारी का संकट मंडराने लगा है, जिसको लेकर भारत सरकार अलर्ट मोड में आ गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन्फ्लूएंजा के मामलों पर बारीकी से नजर रख रहा एनसीडीसी


आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) देश में श्वसन और मौसमी इन्फ्लूएंजा के मामलों पर बारीकी से नजर रख रहा है और अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के संपर्क में है. आधिकारिक सूत्रों ने कहा, 'हम स्थिति पर बारीकी से नजर रखेंगे, जानकारी को सत्यापित करेंगे और इसके अनुसार अपडेट करेंगे. चीन में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के प्रकोप की हाल की रिपोर्टों के बाद एनसीडीसी अलर्ट मोड में है.


ये भी पढ़ें- दुनिया में आने वाली है एक और महामारी? चीन में फिर लगा आपातकाल; अस्पतालों से श्मशान तक अलर्ट


डब्ल्यूपीआरओ (WPRO) से एक अपडेट के बाद सूत्रों ने कहा, '16-22 दिसंबर के आंकड़ों से मौसमी इन्फ्लूएंजा, राइनोवायरस, रेस्पिरेटरी सिंसिटियल वायरस (आरएसवी) और मानव मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) सहित तीव्र श्वसन संक्रमणों में हाल ही में वृद्धि का संकेत मिलता है. हालांकि, इस साल चीन में श्वसन संक्रामक रोगों का समग्र स्तर और तीव्रता पिछले साल की तुलना में कम है.'


HMPV, एक अपेक्षाकृत कम पहचाना जाने वाला रोगजनक


डॉ. डैंग्स लैब के सीईओ डॉ. अर्जुन डैंग ने कहा कि चीन में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) का प्रकोप इस वायरस के प्रसार को रोकने के लिए निगरानी बढ़ाने और शीघ्र पता लगाने की आवश्यकता को दर्शाता है. उन्होंने कहा, 'ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) का फिर से उभरना (विशेष रूप से उच्च घनत्व वाली आबादी में) श्वसन वायरस द्वारा उत्पन्न की जाने वाली लगातार विकसित होने वाली चुनौतियों को रेखांकित करता है. HMPV, एक अपेक्षाकृत कम पहचाना जाने वाला रोगजनक है, जो वैश्विक स्तर पर मौसमी श्वसन संबंधी बीमारियों में एक मूक योगदानकर्ता रहा है. डॉ. डैंग्स लैब में, हमने विशेष रूप से कमजोर आबादी जैसे कि छोटे बच्चों, वृद्धों और कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोगों में फ्लू सीजन के दौरान नियमित रूप से HMPV के मामलों की रिपोर्ट की है. चीन में यह प्रकोप इसके प्रसार को रोकने के लिए उच्च निगरानी और प्रारंभिक पहचान तंत्र की आवश्यकता को दर्शाता है.'