School Winter Vacation: दिल्ली में फैसला वापस, लखनऊ-नोएडा में बढ़ी सर्दी की छुट्टी, जानिए कहां कब तक बंद रहेंगे स्कूल
दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी के स्कूलों में विंटर वैकेशंस यानी शीतकालीन छुट्टियां बढ़ाने से संबंधित अपना आदेश वापस ले लिया है. दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग ने साफ किया है कि सर्दी की छुट्टियां बढ़ाने वाला पिछला आदेश गलती से जारी कर दिया गया था.
Delhi School winter vacations: दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी के स्कूलों में विंटर वैकेशंस यानी शीतकालीन छुट्टियां बढ़ाने से संबंधित अपना आदेश वापस ले लिया है. दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग ने साफ किया है कि सर्दी की छुट्टियां बढ़ाने वाला पिछला आदेश गलती से जारी कर दिया गया था. इसे तुरंत वापस ले लिया गया है. कल सुबह यानी सोमवार आठ जनवरी को अब इस मामले पर फैसला लिया जाएगा. आपको बताते चलें कि सर्कुलर में दिल्ली की भीषण ठंड, शीतलहर और कोहरे को देखते हुए दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग ने ठंड की छुट्टियों को बढ़ाने का फैसला किया था. DOE( Directorate Of Education) के उस आदेश के मुताबिक, 10 जनवरी तक दिल्ली के सभी स्कूलों को बंद करने का जो फैसला लिया गया.
पुराने आदेश में क्या लिखा था?
दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग ने उस सर्कुलर में लिखा था- 'दिल्ली में अभी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में घने कोहरे, हल्की बारिश और तापमान में गिरावट के कारण येलो अलर्ट जारी हुआ है. इसलिए, दिल्ली के सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और गैर-सरकारी मान्यता प्राप्त निजी स्कूल 10 जनवरी 2024 (बुधवार) तक बंद रहेंगे.' अब यही आदेश वापस ले लिया गया है.
उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी
यूपी में भी हाड़कंपाने वाली ठंड पड़ रही है. ठंड की मार को देखते हुए उत्तर भारत के कई शहरों में विंटर वैकेशंस बढ़ा दी गई है. इसी सिलसिले में उत्तर प्रदेश (लखनऊ-नोएडा-प्रयागराज), मध्य प्रदेश और राजस्थान के कुछ शहरों में भी ठंड को देखते हुए स्कूलों की छुट्टी बढ़ा दी गई है.
लखनऊ-नोएडा-प्रयागराज में बढ़ी छुट्टी
यूपी की बात करें तो कड़ाके की ठंड के चलते स्कूलों की छुट्टियों को बढ़ा दिया गया है. शीतलहर को देखते हुए लखनऊ जिला प्रशासन ने कक्षा 8 तक के स्कूलों को 10 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया है. कक्षा 9वीं से 12वीं तक के लिए स्कूल सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुले रहेंगे.
नोएडा में भी ठंड के बढ़ते कहर को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर के डीएम ने स्कूलों की छुट्टी बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए हैं. 14 जनवरी तक नोएडा-ग्रेटर नोएडा में नर्सरी से कक्षा 8वीं तक सभी स्कूल बंद रहेंगे. लगातार शहर में पड़ रही ठंड के बाद डीएम का आदेश जारी हो गया है.
प्रयागराज कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूल बंद, भीषण ठंड के चलते बंद किए गए स्कूल, दस जनवरी तक के लिए बंद किए गए स्कूल, बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 8 तक के स्कूल बंद किए जाने का आदेश जारी किया.
पश्चिमी यूपी के बिजनौर में कड़ाके की ठंड को देखते डीएम के आदेश पर स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है. कक्षा एक से आठवीं तक के स्कूलों की छुट्टी बढ़ा दी ई गई है. अब 13 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे. BSA जयकरण यादव ने इस बावत आदेश जारी कर दिया है.
मध्य प्रदेश से आई ये खबर
एमपी के खरगोन में शीत लहर को देखते हुए स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया है. नर्सरी क्लास से लेकर आठवीं तक की कक्षाएं सुबह 9 बजे के पहले संचालित नहीं करने के आदेश जारी किए गए हैं. सभी शासकीय, निजी और सीबीएसई स्कूलों के लिए 13 जनवरी तक ये आदेश लागू होगा. कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी कर दिए हैं.
राजस्थान में भी बढ़ी छुट्टियां
राजस्थान के धौलपुर में भी ठंड चरम पर है. शेखावाटी इलाके में भी ठंड पड़ रही है. कई शहरों में कई दिन से सूरज के दर्शन नहीं हुए हैं. इस वजह से स्कूलों में दस जनवरी तक अवकाश बढ़ाया गया है. वहीं आंगनबाड़ी केन्द्रों में 13 जनवरी तक छुट्टी घोषित कर दी गई है.
जम्मू में बढ़ी स्कूलों की छु्ट्टी
जम्मू में 12 जनवरी तक बढ़ाई गई स्कूलों की छुट्टी. बढ़ती ठंड को देखते हुए फैसला लिया गया है.