नई दिल्ली : नई दिल्‍ली के करावल नगर इलाके में एक 30 साल के शख्स ने इसलिए आत्महत्या कर ली क्योंकि कुछ लोगों ने पूरे इलाके में उसके, उसके भाई और उसके पिता के पोस्टर लगा दिए थे. इसमें लिखा था ये चोर हैं. पब्लिक का 5 करोड़ रुपये लेकर भागे हैं. इन्हें पकड़ने वालों को 1 लाख 11 हजार रुपये इनाम दिया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



आत्मग्लानि के कारण शख्स ने घर में आत्महत्या कर ली, लेकिन आत्महत्या करने से पहले उसने एक वीडियो बनाया. पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कर लिया है, लेकिन अब तक कोई गिरफ्तार नहीं हुआ है. आत्‍महत्‍या करने वाले यशवीर भाटी के भाई अमित भाटी के मुताबिक उनका गाड़ियों का खरीद फरोख्त का काम था. उनका इलाके के ही तुषार बंसल और उसके पिता पुष्पेंद्र बंसल से लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था. वो लोग अक्सर धमकाते थे.


कुछ दिन पहले हम लोगों ने पुष्पेंद्र बंसल को एक प्लाट भी दे दिया और लोगों ने बैठकर हमारा समझौता भी करा दिया. लेकिन उसके बाद भी बंसल परिवार हमें परेशान करता रहा. फिर इसमें इलाके का एक दबंग कपिल नगर भी शामिल हो गया. हाल ही में इन लोगों पूरे इलाके में पोस्टर लगा दिए. इन पोस्टरों में अमित भाटी, उसके भाई यशवीर भाटी की फोटो लगी थी. ऊपर लिखा था ये लोग 5 करोड़ रुपये लेकर भागे हैं. इन्हें या इनके पिता की पहचान या पता बताने वालों को 1 लाख 11 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा. अमित भाटी पर 50 हजार का इनाम रखा गया. उसके भाई यशवीर भाटी पर 11 हजार और पिता पर 50 हजार का. पोस्टर में सबसे नीचे लिखा था ये तीनों चोर हैं. नीचे लिखे कुछ नंबरों पर संपर्क करने को कहा गया था. 


अमित के मुताबिक इन्हीं पोस्टरों के चलते पूरा परिवार डिप्रेशन में आ गया. हमारा घर से निकलना मुश्किल हो गया. यशवीर को इतनी आत्मग्लानि हुई कि उसने 31 जनवरी को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. लेकिन उसने आत्महत्या करने के एक वीडियो बनाया जिसमें उसने कहा, 'हेलो सभी भाइयों को नमस्कार, मेरा नाम यशवीर भाटी है, मैं जिंदगी से बहुत परेशान आ चुका हूं, बहुत परेशान मेरा समाज में निकलना बैठना सब बंद हो गया है.'


उसने आगे कहा 'तुषार बंसल की वजह से जिसने मेरे पोस्टर लगाए. मैं आज उसकी वजह से मर रहा हूं. फांसी लगाकर मरूंगा, उसने बहुत टॉर्चर किया. मैंने एसएचओ, एसीपी, डीसीपी, जॉइंट सीपी, कमिश्नर, मुख्यमंत्री, राष्ट्रपति सब जगह एप्लिकेशन लगाई. लेकिन मेरी कोई सुनवाई नहीं हो रही. प्लीज प्लीज मैं आपसे दुआ करता हूं. मेरी फैमिली को सपोर्ट कर दो. मैं मर जाऊंगा. मेरे सारे फैमिली मेंबर, भाई, बहन, ताऊ, चाचा, प्लीज बात समझो, इतना बुरा हुआ है, मैं पूरी दिल्ली में जाऊं, यूपी में जाऊं, कहीं भी जाऊं, ये हर जगह टॉर्चर करते हैं. परेशान करते हैं. उसका पापा भी, मेरे पास पोस्टर भी हैं, सब जगह हैं सब कुछ है, मेरी फैमिली को सुरक्षा मिले, बस" 


इस मामले में उत्तरी पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास थाने में तुषार बंसल, उसके पिता पुष्पेंद्र बंसल और कपिल नागर के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया गया है. हालांकि अब तक कोई भी आरोपी गिरफ्तार नहीं हो सका है. पुलिस ने एक सीसीटीवी भी बरामद किया है जिसमें एक नकाबपोश शख्स रात के अंधेरे में पोस्टर लगाता हुआ दिख रहा है.