BJP नेता कपिल मिश्रा का दावा- वाट्सएप, ईमेल पर मिल रही है जान से मारने की धमकी
रविवार को ट्वीट कर कपिल मिश्रा ने कहा कि उन्हें व्हाट्सएप और ई-मेल पर जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं.
नई दिल्ली: बीजेपी नेता कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) ने कहा है कि उन्हें जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं. रविवार को ट्वीट कर कपिल मिश्रा ने कहा कि उन्हें व्हाट्सएप और ई-मेल पर जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं.
उन्होंने कहा कि उन्हें देश और विदेश सैंकड़ों लगातार धमकियां दी जा रही है. मिश्रा ने लिखा, मैं अपने खिलाफ जारी नफरत के प्रचार से नहीं डरता.
इससे पहले कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) ने आप के पार्षद ताहिर हुसैन (Tahir Hussain) पर बड़ा आरोप लगाते हुए भी ट्वीट किया था. मिश्रा ने आरोप लगाया था कि ताहिर हुसैन हिंसा (Delhi Violence) के पीछे है और आई बी अधिकारी समेत तीन लोगों की हत्या के लिए जिम्मेदार है.
कपिल मिश्रा ने लिखा था, हत्यारा ताहिर हुसैन है. सिर्फ अंकित शर्मा नहीं चार लड़कों को घसीट कर ले गए उनमें से तीन की लाश मिल चुकी हैं. वीडियो में खुद ताहिर हुसैन नकाबपोश लड़को के साथ, लाठी, पत्थर, गोलियां, पेट्रोल बम लेकर दिख रहा हैं. ताहिर हुसैन लगातार केजरीवाल व AAP के नेताओं से बात कर रहा था.
बुधवार को भी मिश्रा ने अपने एक ट्वीट में ताहिर हुसैन पर हिंसा में शामिल होने का आरोप लगाया था. मिश्रा ने अपने एक वीडियो शेयर किया था और दावा किया था इस वीडियो में ताहिर हुसैन भी मौजूद है.
ये वीडियो भी देखें: