नई दिल्ली: आप सरकार द्वारा करोलबाग में बनाए गए  एक ‘नव-निर्मित’ मोहल्ला क्लिनिक में गुरुवार को कथित तौर पर बीजेपी के नेतृत्व वाले उत्तरी नगर निगम द्वारा की गई तोड़फोड़ को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की. दिल्ली में 12 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले उत्तरी दिल्ली नगर निगम की यह कार्रवाई सामने आई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्तरी दिल्ली के मेयर आदेश गुप्ता ने दावा किया करोलबाग में हर दयाल सिंह रोड पर क्लिनिक का निर्माण बिना किसी अनापत्ति प्रमाण पत्र किया जा रहा था जिस वजह से कार्रवाई की गई.


केजरीवाल ने जताया विरोध
इस कार्रवाई पर आप प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीटर पर नाराजगी जाहिर की है. एक वरिष्ठ अधिकारी का ट्वीट साझा करते हुए उन्होंने लिखा है, ‘‘दिल्ली में जब लोग मतदान करने के लिए निकले तो उन्हें यह याद रखना चाहिए. दिल्ली सरकार ने यह मोहल्ला क्लिनिक बनाया था. बीजेपी की अगुवाई वाली एमसीडी ने आज इसे ध्वस्त कर दिया.’’ 



सरकार के वरिष्ठ अधिकारी ने मोहल्ला क्लिनिक स्थल की तस्वीरें भी साझा की हैं जहां कार्रवाई की गई है.