नई दिल्ली : 4 दिन पहले दिल्ली के बुराड़ी इलाके में एक घर में 11 शव मिलने के मामले में क्राइम ब्रांच के रजिस्टर से एक बड़ा खुलासा हुआ है. रजिस्टर में लिखा गया है कि पूरे परिवार में ललित के कहने से ही सब कुछ होता था. वो जैसा बोलता पूरा परिवार वैसा ही करता था. मृतक बेटे ललित ने रजिस्टर के नोट्स में लिखा था की, 'अंतिम समय में आखरी इच्छा की पूर्ति के वक्त, आसमान हिलेगा, धरती कांपेगी, उस वक्त तुम घबराना मत, मंत्रों का जाप बढ़ा देना, मैं आकर तुम्हें उतार लूंगा, औरों को भी उतारने में मदद करुंगा'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहले रजिस्टर में लिखी हैं ये बातें...
मामले की जांच में जुटी पुलिस को घर की छानबीन करने के बाद 4 रजिस्टर मिले हैं और 50 से 60 पेज भी मिले हैं, जिन पर हाथों से लिखा हुआ है. जिनमें से एक रजिस्टर पर लिखा, शुक्रवार की रात्रि या फ़िर रविवार की रात्रि 12 बजे के बाद घर में हवन- पूजा करना है. अगर पूजा-पाठ की क्रिया के दौरान अगर घर में कोई आ जाए तो इस क्रिया को अगले दिन करना है. फिर उसके बाद पूजा-पाठ यज्ञ सम्पति की क्रिया के मोक्ष क्रिया को करना है. 


बुराड़ी केस : घर में लटके मिले 11 शवों का बरगद की जटाओं से क्या है कनेक्शन!


जब आप मोक्ष प्राप्ति के लिए हवन करोगे तो उसके बाद आप अपने कानों में रुई और मुंह और आंख पर कपड़ा बांधोंगे, ताकि एक-दूसरे को न देख सके और न ही चीख सुन सके. अंतिम समय में, आखरी इच्छा की पूर्ती के वक्त, आसमान हिलेगा, धरती कांपेगी, उस वक्त तुम घबराना मत, मंत्रों का जाप बढ़ा देना. जब आप गले में फंदे डालकर क्रिया करोगे तो मैं आपको साक्षत दर्शन दूंगा और मैं आपको आकर बचा लूंगा. आपकी जो आत्मा है वो इन 11 पाइप के द्वारा बाहर निकलेगी और फिर इन्ही पाइप के द्वारा वापस आ जाएगी. तब आपको मोक्ष की प्राप्ति हो जाएगी.


यह भी पढ़ें : डियर जिंदगी: बच्‍चों को यह हुआ क्‍या है...


बुजुर्ग को बेडरूम में मुक्ति दे दो...
एक रजिस्टर में घर में रह रही बुर्जुग महिला के बारे में लिखा है. जो बेबे है वो शरीर से भारी है और वो लटक नहीं सकती उसे बेडरूम में मुक्ति दे दो. 


ललित के सपने में आते थे उसके पिता...!
सारे रजिस्टर सामने आने के बाद पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ललित घर का वह बच्चा है, जिसके शरीर में उसके पिताजी की आत्मा आती थी. उसके पिता ने सपनों में जो बातें उससे कही, उसने रजिस्टर में लिखी और घर के बाकी 10 सदस्यों को भी ऐसा ही करने को कहा. पुलिस का कहना है कि रजिस्टर में लिखी बातों के कारण ही परिवार के सदस्यों ने फंदा लगा लिया. 


यह भी पढ़ें : डियर जिंदगी: डिप्रेशन और आत्‍महत्‍या के विरुद्ध...जीवन संवाद


ललित के बारे में ये बातें जानना चाहती है क्राइम ब्रांच
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम फिलहास ललित की लाइफ को खंगालने में लगी हुई है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ललित के जीवन को खंगालने के बाद ही पूरे घटनाक्रम की जानकारी मिल पाएगी. 


 
-ललित के कोन कौंन दोस्त है
-ललित की लाइफ स्टाइल क्या थी
-ललित किसका करीबी था
-ललित किन किन लोगो से मिलता था
-ललित के अपने भाईयो बहनों से क्या व्यहवार था मनमुटाव तो नही था
-क्या ललित ही अपने पिता का सबसे लाडला बेटा था
-कब से उसके अंदर ये ख्याल या ये भावना आना शुरू हुई की पिता उसके पास आते है या उसको दिखते है
-ललित की आवाज कैसे गई उसकी भी हर एंगल से जांच की जाएगी.