नई दिल्ली: 'दिल्ली पुलिस दिल की पुलिस' ये ही नारा हर जगह गूंज रहा है. लॉकडाउन जैसे हालात में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) तन-मन और धन से लोगों की मदद कर रही है. ऐसे ही दिल्ली पुलिस का एक सिपाही है जो अपनी सैलरी से पुलिस स्टाफ और पब्लिक को पीपीई किट, सैनिटाइजर और मास्क बांट रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि दिल्ली पुलिस का दिल वाला सिपाही संदीप चौधरी एसीपी सदर बाजार कलईवनन आर. का ऑपरेटर है. वो कोरोना वायरस जैसे हालात में हॉट स्पॉट इलाके में अपने एसीपी के साथ लगातार ड्यूटी कर रहा है. संदीप पिछले 20 दिन से अपने घर भी नहीं गया है. ये वो कंटेन्मेंट एरिया है जहां अब तक 74 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिसमे 14 लोगों की मौत हो चुकी है.


इसी इलाके में ही संदीप ड्यूटी के साथ पिकेट और थानों में स्टाफ के पास जा-जाकर उनको पीपीई किट, फेस शिल्ड, चश्मा, मास्क, सैनिटाइजर और पानी की बोतल बांट रहा है. इसका सारा खर्चा वो खुद अपनी सैलरी से उठा रहा है. संदीप अभी तक करीब 25 हजार रुपये का सामान दे चुका है.


ये भी देखें-



ये भी पढ़ें- Lockdown में भी अपनी फिटनेस को इन ऐप्स की मदद से रखें दुरुस्त


पुलिस ऑफिसर बढ़ा रहे हैं संदीप का हौसला
सिपाही संदीप के इस कदम की हर कोई तारीफ कर रहा है और संदीप के एसीपी कलईवनन आर. भी उससे खुश हैं. इलाके में पेट्रोलिंग के दौरान वो भी खुद लोगों की मदद कर रहे हैं.