नई दिल्ली: तबलीगी जमात (Tablighi Jamaat) के मुखिया और निजामुद्दीन मरकज के प्रमुख मौलाना मोहम्मद साद कांधलवी (Muhammad Saad Kandhalvi) को क्राइम ब्रांच ने चौथा नोटिस भी जारी किया है. इस नोटिस में पूछा गया है कि मौलाना साद ने सरकारी अस्पताल में अपना कोरोना टेस्ट करवाया है या नहीं और अगर करवाया है तो उसकी रिपोर्ट अब तक क्राइम ब्रांच क्यों नहीं को सौंपी गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल क्राइम ब्रांच साद की रिपोर्ट मिलने के बाद वो रिपोर्ट डॉक्टर को दिखाएगी. उसके बाद ही मौलाना साद से पूछताछ के लिए आगे की कार्रवाई की जाएगी.


वहीं मौलाना साद दावा कर रहा है कि उसने दो बार अपना कोरोना टेस्ट करवाया है, जिसमें एक टेस्ट निजी लैब में करवाया है. इसके अलावा मौलाना साद का ये भी दावा है कि उसकी दोनों टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं.


ये भी पढ़ें- Twitter पर ISI की नजर, भारत को अंतराष्ट्रीय स्तर पर बदनाम करने की बड़ी साजिश


अब देखना ये होगा कि आखिर मौलाना साद कब तक अपनी टेस्ट रिपोर्ट क्राइम ब्रांच को सौंपेगा और अगर उसने सरकारी अस्पताल में कोरोना टेस्ट करवाया है तो वो अब तक अपनी टेस्ट रिपोर्ट क्राइम ब्रांच क्यों नहीं को सौंप रहा है.



बता दें कि इससे पहले 23 अप्रैल को क्राइम ब्रांच की टीम शामली के कांधला में मौलाना साद के फार्म हाउस पर रेड करने गई थी. करीब डेढ़ घंटे चली कार्रवाई में क्राइम ब्रांच की टीम ने फार्म हाउस को खंगालने के साथ-साथ मौलाना साद के परिजनों से भी पूछताछ की थी.