Twitter पर ISI की नजर, भारत को अंतराष्ट्रीय स्तर पर बदनाम करने की बड़ी साजिश
Advertisement
trendingNow1674520

Twitter पर ISI की नजर, भारत को अंतराष्ट्रीय स्तर पर बदनाम करने की बड़ी साजिश

पिछले कुछ महीनों में दिल्ली में हुए दंगे से लेकर देश की कुछ जगहों पर हुई मॉब लिंचिंग और तबलीगी जमात के खिलाफ लोगों के गुस्से को पाकिस्तान की एजेंसियां भारत के खिलाफ इस्तेमाल कर रही हैं.

सस्पेंड किए गए @alnassar_kw अकाउंट की तस्वीर | फोटो साभार: Twitter

नई दिल्ली: भारत की अंतराष्ट्रीय स्तर पर मजबूत हो रही साख से तिलमिलाए पाकिस्तान (Pakistan) ने भारत को बदनाम करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेना शुरु कर दिया है. पिछले कुछ महीनों में दिल्ली में हुए दंगे से लेकर देश की कुछ जगहों पर हुई मॉब लिंचिंग और तबलीगी जमात के खिलाफ लोगों के गुस्से को पाकिस्तान की एजेंसियां भारत के खिलाफ इस्तेमाल कर रही हैं. इसके साथ ही पाकिस्तान से ऑपरेट हो रहे कई फेक ट्विटर अकाउंट पर भी भारत के खिलाफ हज़ारों की सख्या में पोस्ट शेयर करके हैश टैग के जरिए ट्रेंड कराने की कोशिश की जा रही है. इनमें से कई ऐसे भी ट्विटर अकाउंट के बारे में जानकारी हाथ लगी है जो पाकिस्तान से ऑपरेट हो रहे हैं लेकिन इन अकाउंट के स्टेटस को बदलकर इनके लोकेशन गल्फ देशों में दिखाया जा रहा है. सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI ट्विटर पर मौजूद कुछ हाई प्रोफाइल लोगों को भारत के खिलाफ इस्तेमाल कर रही है.

  1. भारत के खिलाफ ट्विटर पर हैश टैग ट्रेंड कराने की ISI की कोशिश
  2. गल्फ देशों में भारत के लिए नफरत फैला रही ISI
  3. ट्विटर ने @alnassar_kw का अकाउंट सस्पेंड किया

भारतीय सुरक्षा एजेंसी से जुड़े एक अधिकारी के मुताबिक भारत में रह रहे उन लोगों के भी ट्विटर अकाउंट को वायरल किया जाता है, जो भारत विरोधी बयान देते हैं या फिर किसी धर्म विशेष के खिलाफ हुई हिंसा से जुड़े पोस्ट को शेयर करते हैं. ऐसे पोस्ट कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगते हैं फिर इसका इस्तेमाल अंतराष्ट्रीय स्तर पर भारत के खिलाफ किया जाता है. पाकिस्तान की ISI ट्विटर पर मौजूद हाई प्रोफाइल लोगों को भारत के खिलाफ पोस्ट करने के लिए पैसे भी दे रही है.

ट्विटर पर मौजूद @alnassar_kw नाम के ट्विटर अकाउंट, जिसको अब ट्विटर ने सस्पेंड कर दिया गया है इस अकाउंट को फॉलो करने वालों की संख्या करीब 3 लाख है. Zee News की जांच में ये पता चला है कि पिछले महीने 20 मार्च से लेकर इस महीने के 10 अप्रैल तक भारत से जुड़ा कोई भी पोस्ट शेयर नहीं किया गया था और उस पर पोस्ट किए गए सभी ट्वीट अरबी भाषा में थे लेकिन 10 अप्रैल के बाद से 90 प्रतिशत पोस्ट भारत के खिलाफ थे और इन पोस्ट को ग्लोबल करने के लिए इसे अंग्रेजी में लिखा गया.

अब सवाल ये है कि अचानक @alnassar_kw के अकाउंट से ट्विटर पर भारत को लेकर इतने पोस्ट क्यों शेयर किए जाने लगे और भारत में ऐसा कौन है जो उसे हर जानकारी मुहैया करवा रहा है.

ये भी पढ़ें- Lockdown का ऐसा असर हुआ कि अब इस शहर से दिख रहे हैं गंगोत्री के पहाड़, देखें PHOTOS

ट्विटर (Twitter) और सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए गल्फ (Gulf) देशों में भारत के प्रति नफरत फैलाई जा रही है. गल्फ देशों के रॉयल फैमिली और जाने माने लोगों के नाम पर ISI ने कई फेक अकाउंट बनाए हैं. इसके जरिए भारत के खिलाफ कई आपत्तिजनक पोस्ट शेयर किए जा रहे हैं, ISI इसके साथ ही फेक ट्विटर अकाउंट पर उन भारतीय लोगों के पुराने पोस्ट को भी शेयर कर रही है, जिससे बाहर के देशों में रह रहे भारतीयों को बदनाम किया जा सके.

पाकिस्तान की एजेंसियां गल्फ देशों में ये अफवाह फैला रही है कि भारत में मुसलमान सुरक्षित नहीं हैं. पाक की इस साजिश का खुलासा तब हुआ जब ओमान की Princess Mona bint Fahd के नाम पर एक फेक अकाउंट के जरिए भारत के खिलाफ एक पोस्ट को शेयर किया गया.

पाकिस्तान की नजर उन हाई प्रोफाईल भारतीयों पर भी है जो किसी घटना या फिर अल्पसंख्यकों से जुड़े पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. कुछ भारतीयों के पुराने ट्वीट्स को भी शेयर करके उसे वायरल किया जाता है. जैसे कि तेजस्वी सूर्या के पुराने ट्वीट्स को जानबूझकर एक साजिश के तहत वायरल किया गया जिससे ये लगे कि ये बयान हाल फिलहाल का है.

दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जफरुल इस्लाम ने एक ऐसा ही फेसबुक पोस्ट सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हुआ जिसमें उन्होंने इस पोस्ट में लिखा कि 'जिस दिन भारत के मुसलमानों ने अरब और मुस्लिम देशों से अपने खिलाफ होने वाले जुल्म की शिकायत कर दी, उस दिन तूफान आ जाएगा.’ जफरुल इस्लाम के पोस्ट को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया गया.

ये भी पढ़ें- PHOTOS: क्रूरता के लिए कुख्यात हिटलर, आखिर क्यों आत्महत्या के लिए हुआ था मजबूर?

भारतीय एजेंसियों ने हजारों की संख्या में ऐसे फेक ट्विटर अकाउंट की पहचान की है जो पाकिस्तान से ऑपरेट हो रहे हैं. लेकिन उसकी पहचान छिपाकर उसकी लोकेशन गल्फ देशों में बताई जा रही है. इसके जरिए भारत के खिलाफ पोस्ट शेयर किये जा रहे हैं, जिससे गल्फ देशों और भारत के संबंध खराब हो जाएं. दिल्ली में दंगो के दौरान और उसके बाद भी देश में रह रहे मुसलमानों को भारत के खिलाफ भड़काने के लिए ऐसे ही ट्विटर और फेसबुक पर फेक वीडियो और पोस्ट शेयर करके उसे ट्रेंड करवाए गए थे.

देखा जाए तो सोशल मीडिया पर लगातार शेयर किए जाने वाले इन पोस्ट और भारत विरोधी टिप्पणी का अतंराष्ट्रीय स्तर पर खासा असर भी होता दिख रहा है. जिस तरह से दुनियाभर में धार्मिक मामलों की स्वतंतत्रा की निगरानी करने वाली यूनाइटेड कमीशन आन इंटरनेशनल रिलीजियस फ्रीडम (USCIRF) की रिपोर्ट में भारत में अल्पसंखयकों की स्थित पर चिंता जाहिर की गई है. उससे साफ होता है कि भारत को बदनाम करने के पीछे एक सोची समझी साजिश है.

जानकारों के मुताबिक सोशल मीडिया पर ऐसे सॉफ्टवेयर मौजूद हैं, जो किसी भी ट्विटर अकाउंट के फॉलोवर की संख्या हजारों-लाखों में कर सकते हैं और किसी भी पोस्ट को कुछ ही मिनटों के अंदर वायरल करने में सक्षम हैं.

आतंरिक सुरक्षा जानकार संजीव श्रीवास्तव के मुताबिक भारत में भी कुछ पत्रकारों, नक्सलियों और लेफ्ट से जुड़े लोगों की एक लॉबी है जो अंतराष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय है. ऐसे लोग आए दिन भारत के किसी हिस्से में हुई छोटी सी घटना को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करते हैं. इन लोगों के ट्विटर पर काफी ज्यादा फॉलोवर हैं. कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें बाहर के देशों की एजेंसियां अपने फायदे के लिए फंडिंग कर रही हैं. जिसका फायदा हमारे दुश्मनों को मिल रहा है.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news