नई दिल्‍ली : दिल्ली (Delhi) के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (आईजीआई) पर एक अफगानी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है, जो बड़ी चालाकी से अपने जूतों के सोल में 2 किलो सोना छिपाकर लाया था. इसकी कीमत अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में करीब 73 लाख रुपये आंकी गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कस्टम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक 10 सितंबर को एक खुफिया जानकारी के आधार पर आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर काबुल से आए एक अफगानी नागरिक को रोका गया. उसकी तलाशी की कोशिश की गई तो वो आनाकानी करने लगा. लेकिन जब उसके काले रंग के लेदर के जूते उतरवाए गए तो कस्टम के अधिकारी भी हैरान रह गए.


देखें LIVE TV


उसके दोनों जूतों के सोल में 1-1 किलो वजन के सोने के बिस्कुट रखे हुए हुए थे, इनकी कीमत करीब 73 लाख है. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि ये सोना वो तस्करी कर लाया था और उसे दिल्ली में किसी को सप्लाई करना था. कस्टम के अधिकारियों ने अफगानी नागरिक को गिरफ्तार कर सोना जब्त कर लिया है और मामले की जांच जारी है.