नई दिल्लीः दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 95 लाख रुपये मूल्य के सोने की देश में तस्करी करने की कोशिश के आरोप में सीमा शुल्क अधिकारियों ने एयर इंडिया एसएटीएस के एक कर्मचारी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. एक आधिकारिक बयान में शुक्रवार को बताया गया कि एक यात्री को मंगलवार को बैंकॉक से यहां आने के बाद रोका गया. उसकी अगले दिन अहमदाबाद जाने की योजना थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीमा शुल्क विभाग ने वित्त वर्ष 2017-18 में जब्त किया 3,223 किलो सोना, कीमत 974 करोड़


सीमा शुल्क विभाग द्वारा जारी बयान के अनुसार, यात्री के सामान की जांच करने के बाद पाया गया कि उसके चेक-इन सामान का वजन आठ किलोग्राम था जबकि बैग के टैग पर यह 11 किलोग्राम लिखा था. बयान के अनुसार विस्तृत जांच में पता चला कि एयर इंडिया एसएटीएस के एक कर्मचारी ने यात्री के बैग से एक-एक किलोग्राम की तीन सोने की छड़ें निकाल ली थी. (इनपुटः भाषा)