नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 (Delhi Assembly Election 2020) में गोकलपुर विधानसभा पर आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच कड़ी टक्कर है. AAP ने गोकलपुर से मौजूदा विधायक फतेह सिंह को एक बार फिर से चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं BJP की तरफ से रंजीत सिंह कश्यप चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस (Congress) एस. पी. सिंह पर दांव लगाकर किस्मत आजमा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015 में गोकलपुर विधानसभा से AAP के उम्मीदवार फतेह सिंह ने BJP के प्रत्याशी रंजीत सिंह कश्यप को 31,968 वोटों के अंतर से हरा दिया था. फतेह सिंह को कुल 71,240 वोट मिले थे. वहीं रंजीत सिंह कश्यप ने 39,272 वोट हासिल किए थे. BSP यहां तीसरे नंबर पर रही थी. BSP के प्रत्याशी सुरेंद्र कुमार को 30,080 वोट ही मिल पाए थे. कांग्रेस के उम्मीदवार रिंकू चौथै नंबर पर रहे थे. उन्हें केवल 3,344 वोट ही मिले थे. 


गोकलपुर विधानसभा के इतिहास की बात करें तो ये सीट साल 2008 में ही अस्तित्व में आई. साल 2008 के विधानसभा चुनाव में BSP के सुरेंद्र कुमार गोकलपुर से विधायक बने. इसके बाद 2013 में BJP के रंजीत सिंह कश्यप यहां से जीते. फिर साल 2015 में AAP के फतेह सिंह ने गोकलपुर से जीत हासिल की. कांग्रेस का अभी इस सीट जीत का खाता नहीं खुला है.